Eid Ul Adha 2021: बकरे पर लिखा है 'मोहम्मद', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam938979

Eid Ul Adha 2021: बकरे पर लिखा है 'मोहम्मद', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दरअसल बकरे के मालिक अय्यूब हुसैन (Ayyub Hussain) ने दावा की है कि उसके पास एक बकरा है. जिसकी खासियत है कि उस पर मोहम्मद (Prophet Muhammad) लिखा है.

File PHOTO

रामपुर: मुसलमानों के लिए कुर्बानी का त्योहार यानी ईद उल अज़ह (Eid Ul Adha) नजदीक आ रहा है. जैसे जैसे ईद करीब आती जा रही है. वैसे-वैसे कुर्बानी के जानवर भी अब बाजारों में आने लगे हैं. हर साल आपने कोई ने कोई ऐसी खबर जरूर देखते होंगे जो जिसकी कीमत लाखों में होती है. उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के शाहबाद इलाके से भी एक ऐसे ही बकरे की खबर सामने आई है. यह बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी देखिए: हिंदुस्तान की तारीख में पहली बार मीडिया के ज़रिए 'शिकायत मेला', सिर्फ ZEE SALAAM पर

दरअसल बकरे के मालिक अय्यूब हुसैन (Ayyub Hussain) ने दावा की है कि उसके पास एक बकरा है. जिसकी खासियत है कि उस पर मोहम्मद (Prophet Muhammad) लिखा है. उसने इसको मौलाना को भी दिखाया है. यह अनोखा बकरा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इसे खरीदने के लिए लोग तैयार दिखे हैं. बकरे को खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की बोली लग चुकी है लेकिन बकरे के मालिक इसके साढ़े तीन लाख मांग रहे हैं.

यह भी देखिए: जानिए क्या है Uniform Civil Code और Article-44, दिल्ली हाई कोर्ट ने कही लागू करने की बात

बता दें कि बकरा ईद को ईद उल अजहा कहा जाता है. इस बार 20 या 21 जुलाई को यह त्योहार मनाया जायगा. उत्तर प्रदेश में रामपुर समेत कई इलाकों में बकरे बिकते हैं. यहां के गांव जगेसर, टाण्डा, रम्पुरा, शाहबाद आदि क्षेत्र सैफ़नी, खरसौल, में बकरे कटरे पाले जाते हैं. बकरा ईद पर बकरों की कुर्बानी करने का चलन है. जिसके चलते गांव-गांव विशेष बाजार लगना शुरू हो जाते है. बकरा व्यापारी बाजारों में पहुंचने लगे हैं. लेकिन अभी बाजारों में खरीदारी कम हो रही है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news