बांदा जेल: अंदर ही छिपा मिला कैदी, फरार होने की कोशिश में कुछ इस तरह हुआ नाकाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915682

बांदा जेल: अंदर ही छिपा मिला कैदी, फरार होने की कोशिश में कुछ इस तरह हुआ नाकाम

खबर आ रही है कि फरार बंदी विजय आरख को बांदा जेल के अंदर ही छुपा हुआ पाया गया.

बांदा जेल: अंदर ही छिपा मिला कैदी, फरार होने की कोशिश में कुछ इस तरह हुआ नाकाम

लखनऊ/ अनुज मिश्रा: यूपी के जिस हाई सिक्योरिटी बांदा जेल में मुख्तार अंसारी बंद है, उस जेल से एक विचाराधीन बंदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद लखनऊ स्थित डीजी ऑफिस ने इसके जांच का हुक्म जारी किया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि फरार बंदी विजय आरख पुत्र  रामकिशोर को जेल के अंदर ही छुपा हुआ पाया गया.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस जेल प्रयागराज जोन की तरफ से दी गई खबर के मुताबिक, वह आज प्रिजन हेडक्वार्टर के हुक्म पर कैदी के फरार होने की घटना की जांच करने के लिए पहुंचे थे और जेल की छानबीन कर रहे थे. तभी  डिप्टी जेलर श्री वीरेश्वर प्रताप सिंह ने उन्हें बताया कि बंदी अंदर बगिया में बड़ी बड़ी घास के नीचे सांस रोक कर छुपा मिला.

ये भी पढ़ें: 28 पत्नियों के जिंदा रहते बुजुर्ग ने रचाई 37वीं शादी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां बने बराती, देखें VIDEO

जेल इंतज़ामिया के मुताबिक, यह बन्दी जेल के कृषि फॉर्म  में काम कर रहा था और  वहां उसने एक बड़े बांस को पड़े देखा था जिसकी मदद से कल उसने वहां से भागने की कोशिश की और  बैरक की छत पर चढ़ कर बांस की मदद से सर्किल वाल से तो कूद गया, लेकिन कूदने से उसे कमर में काफी चोट लग गयी और वह कारागार की ऊंची मेन वाल फांदने के काबिल नहीं रहा ऐसे में पकड़े जाने पर मारे पीटे जाने के  भय से ऊंची ऊंची घास में कल से ही भूखा प्यासा छुपा रहा. आनंद कुमार डीजी जेल ने बंदी को कारागार के अंदर ही पाए जाने पर राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: स्ट्रीट चाइल्ड की क्यूटनेस और उसका गाना सुनकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, यकीन न हो तो देख लें VIDEO

यूपी की जिस हाई सिक्योरिटी बांदा जेल में मुख्तार अंसारी बंद है, उस जेल से एक विचाराधीन बंदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद लखनऊ स्थित डीजी ऑफिस ने इसके जांच का हुक्म जारी किया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news