CM चन्नी और सिद्धू पर बरसे अमरिंदर, पाक ड्रोन पर कही ये बात
Advertisement

CM चन्नी और सिद्धू पर बरसे अमरिंदर, पाक ड्रोन पर कही ये बात

पंजाब के फिरोजपुर सीमा इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात BSF के जवानों ने मार गिराया. ये मेड इन चाइना ड्रोन था. यह ड्रोन पाकिस्तान से भारत आया था.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और पंजाब के गृह मंत्री हमला किया है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान की सरहद पर ड्रोन के मार गिराए जाने बाद हमला बोला. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'पंजाब के CM को पूरे दिन भांगड़ा करने की बजाय अपने गृह मंत्री को सलाह देनी चाहिए कि वो सक्रिय हो जाएं और इनकार वाली मुद्रा से बाहर आएं. मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष (अगर वो आपकी सुनें तो) से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें.'

यह भी पढ़ें: भारतीय डाक ने 10वीं, 12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, 80 हजार से ऊपर होगी सैलरी

पंजाब के फिरोजपुर सीमा इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात BSF के जवानों ने मार गिराया. ये मेड इन चाइना ड्रोन था. यह ड्रोन पाकिस्तान से भारत आया था.

ख्याल रहे कि पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती कई बार चर्चा में रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी नेताओं समेत कई नेता दोनों की दोस्ती पर आपत्ति जता चुके हैं.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news