पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का YSR कांग्रेस पार्टी से मोह भंग; नौ दिन में ही दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2046757

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का YSR कांग्रेस पार्टी से मोह भंग; नौ दिन में ही दिया इस्तीफा

Former cricketer Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने IPL 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रायडू 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे. हालांकि इससे पहले 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का YSR कांग्रेस पार्टी से मोह भंग; नौ दिन में ही दिया इस्तीफा

Former cricketer Ambati Rayudu: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSR कांग्रेस पार्टी में नौ दिन पहले शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आज यानी 6 जनवरी को पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. 

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'सभी को सूचित करता हूं कि मैंने YSR कांग्रेस पार्टी छोड़ने और कुछ वक्त के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला लिया है. सही समय आने पर अगला कदम उठाया जाएगा.''

इससे पहले 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने उनकी पार्टी ज्वाईन की थी, लेकिन सिर्फ नौ दिन बाद ही उन्होंने YSR कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर लोगों को चौंका दिया है. रायडू का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जहां आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा इलेक्शन होने हैं. 

अंबाती रायडू ने IPL 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रायडू 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे. हालांकि इससे पहले 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं रायडू के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 वनडे और 6 T-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा रायडू ने IPL करियर में 203 मैच खेले. 

Trending news