इस पर यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि समाजवादियों की करनी और कथनी में फर्क है.
Trending Photos
लखनऊ: पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई सिबगतुल्ला आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होंगे. शुक्रवार तक चर्चा थी कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को सपा में शामिल हो सकते हैं. आज ऐसा होने जा रहा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हिदायत पर अंबिका चौधरी अपने पुत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के साथ लखनऊ में जमा हैं.
भाजपा ने साधा निशाना
इस पर यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि समाजवादियों की करनी और कथनी में फर्क है. कभी कहते हैं गुंडों को पार्टी में शामिल नहीं करेंगे और आज वही काम करने जा रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि वह कुछ भी तैयारी कर लें, विधानसभा चुनाव में भाजपा पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
बता दें कि हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) और आनंद चौधरी (Anand Chudhary) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से नाता तोड़ दिया थी. आनंद चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बसपा प्रत्याशी के रूप में जीते थे और सपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अंबिका चौधरी जल्द ही सपा में शामिल होंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV