Uttarakhand Election 2022: हाल ही में उपाध्याय को कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया गया था. उपाध्याय कुछ सप्ताह पहले तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस समन्वय समिति के प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय (Kishore Upadhyaya) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. कुछ ही समय पहले कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और दूसरे सीनियर नेताओं की मौजूदगी में उपाध्याय ने यहां पार्टी की सदस्यता हासिल की. भाजपा ने अभी तक टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी उपाध्याय को टिहरी से चुनावी समर में उतार सकती है.
आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @KupadhyayINC जी ने भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर चुनाव प्रभारी श्री @JoshiPralhad जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @madankaushikbjp जी, केन्द्रीय मंत्री @AjaybhattBJP4UK जी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/eJiyK4Etpp
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 27, 2022
इससे पहले कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में उपाध्याय को कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया गया था. उपाध्याय कुछ सप्ताह पहले तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस समन्वय समिति के प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे और वह राज्य कांग्रेस कोर कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रुक्न थे.
काबिले ज़िक्र है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 70 सीटों पर 14 फ़रवरी को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी.
(इनपुट- भाषा)
Zee Salaam Live TV: