पहलवान कत्ल मामला: Sushil Kumar के 4 और साधी गिरफ्तार, किए कई खुलासे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam907628

पहलवान कत्ल मामला: Sushil Kumar के 4 और साधी गिरफ्तार, किए कई खुलासे

पुलिस डिप्टी कमिश्नर (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जिले की स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि इस मामले में शामिल काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के चार लोग अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आ रहे हैं. 

पहलवान कत्ल मामला: Sushil Kumar के 4 और साधी गिरफ्तार, किए कई खुलासे

नई दिल्ली: ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें 23 वर्षीय एक पहलवान की मौत हो गई थी. आरोपियों में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि ये लोग काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के एक्टिव मेंबर हैं और इन्हें मंगलवार की रात को दिल्ली के कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक खुफिया जानकारी मिलने पर ये गिरफ्तारियां कीं. गिरफ्तार किए गए ये सभी लोग सुशील कुमार के साथी हैं और छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए. मामला स्टेडियम में पिछली चार मई को हुई उस घटना से संबंधित है जिसमें पहलवान सागर की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार तब जख्मी हो गए थे, जब उन पर सुशील कुमार और अन्य पहलवानों ने हमला किया था. यह झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में मौजूद एक जायदाद पर विवाद को लेकर हुआ.

पुलिस डिप्टी कमिश्नर (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जिले की स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि इस मामले में शामिल काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के चार लोग अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "जानकारी की बुनियाद पर हमारी टीम ने घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया और एक गुप्त खबरी के जरिए पहचान करने के बाद चारों को पकड़ लिया."

पूछताछ में सभी चारों मुल्ज़िमों ने सिलेसिलेवार ढंग से वारदात के बारे में बताया और जुर्म में शामिल बाकी लोगों की जानकारियां दी. डीसीपी ने कहा कि उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने वारदात वाली जगह पर ही अपनी गाड़ियां और हथियार छोड़ दिए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से सुशील कुमार और उसके साथी अजय को रविवार को गिरफ्तार किया था. यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है जो मामले की तफ्तीश कर रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news