खेती कानूनों की हिमायत में 1 लाख ट्रैक्टर लेकर 4 लाख किसान दिल्ली पहुंच जाएंगे: विजयवर्गीय
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam808658

खेती कानूनों की हिमायत में 1 लाख ट्रैक्टर लेकर 4 लाख किसान दिल्ली पहुंच जाएंगे: विजयवर्गीय

प्रोग्राम में मौजूद लोगों को खिताब करते हुए भाजपा विजयवर्गीय ने दावा किया कि एक अपील पर इंदौर से एक लाख ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान खेती सुधार कानूनों को हिमायत देने दिल्ली कूच करेंगे.

फाइल फोटो

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) कृषि सुधार कानूनों पर किसानों को बेदार करने के लिए मुल्कभर में किसान सम्मेलनों और चौपालों का इनेकाद (आयोजन) कर रही है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा की यह मुहिम चल रही है. इसी सिलसिले में बुध के रोज़ को इंदौर के दशहरा मैदान में किसान सम्मेलन का इनेकाद किया गया था. इसमें मरकज़ी वज़ीर (केंद्रीय मंत्री) धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश के वज़ीरे दाखिला (गृह मंत्री) नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के कौमी जनरल सेक्रेटरी (राष्ट्रीय महासचिव) व पश्चिम बंगाल चुनाव इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने हिस्सा लिया. दशहरा मैदान पर 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.

100 साल की हुई AMU,जानिए क्या है यूनिवर्सिटी की तारीख, PM मोदी होंगे प्रोग्राम के चीफ गेस्ट

प्रोग्राम में मौजूद लोगों को खिताब करते हुए भाजपा विजयवर्गीय ने दावा किया कि एक अपील पर इंदौर से एक लाख ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान खेती सुधार कानूनों को हिमायत देने दिल्ली कूच करेंगे. विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ इशारा करते हुए कहा,"मैं इंदौर के किसान भाइयों बहनों से आपको एक वादा दिलाना चाहता हूं. भले ही दिल्ली में 50 हजार या लाख किसान पहुंच गए हों. जिस दिन आप हुकुम करेंगे, इंदौर से एक लाख किसान सीधे दिल्ली पहुंच जाएगे मोदी जी के हिमायत में."

यह भी पढ़ें: गोबर, तेजाब, भूसे से बनते थे मसाले, पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर लगाया ताला

एक ट्रैक्टर पर 4 लोग बैठेंगे, 4 लाख लोग सीधे दिल्ली पहुंचेंगे: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने आगे कहा,"एक बात और बता दूं, मैं कैल्कुलेशन करके आया हूं. हम ट्रैक्टर से आएंगे. ट्रैक्टर से दिल्ली पहुंचने में 10 दिन लगेंगे, सिर्फ 10 दिन. 1 लाख ट्रैक्टर इंदौर से लेकर आएंगे. एक ट्रैक्टर पर 4 लोग बैठेंगे. चार लाख लोग आपके आह्वान पर सीधे दिल्ली पहुंचेंगे. जिस दिन आप हुकुम करेंगे, किसान इन कानूनों की हिमायत में, मोदी जी की हिमायत में दिल्ली में होंगे.''

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को ओवैसी का जवाब,'मुझे पैसे देकर खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ'

किसानों के कंधे पर बंदूक रख कानूनों की मुखालिफत: विजयवर्गीय
भाजपा नेता ने कहा,"प्रधानमंत्री जी के लिए देश पहले है. उन्होंने 'जय जवान, जय किसान' के नारे को सार्थकता दी है. इससे पहले मुल्क के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 'जय विज्ञान' का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कृषि सुधार कानूनों की मुखालिफत करने वाले मुल्क के दुश्मनों को पहचानना होगा. सीमा के पार खड़े दुश्मनों से तो सैनिक निपट लेंगे, लेकिन मुल्क के अंदर के इन दुश्मनों को हमें पहचानना है. अंग्रेजों के वक्त बने मंडी एक्ट से अभी तक किसान बंधे थे. पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को खेती कानून के ज़रिए मंडी से मुक्त करने का काम किया है.''

Zee Salaam LIVE TV

Trending news