उप संभागीय मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त चारों लोग अपने घर में सो रहे थे. कुमार ने बताया कि लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में गुरुवार को तेज बारिश की वजह से एक मकान गिरने से एक महिला और उसके तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई.
यह VIDEO भी देखिए: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं
उप संभागीय मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त चारों लोग अपने घर में सो रहे थे. कुमार ने बताया कि लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Shamli: Three people died after the roof of a house collapses in the Kalander Shah area due to heavy rainfall.
"Three people have died in the incident. They were brought dead to the hospital," says Dr Pradeep Kumar pic.twitter.com/Gpq9o6m5pc
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2021
पिछले 36 घंटों में लगातार बारिश के बाद कलंदर शाह इलाके में यह हादसा पेश आया. पीड़ितों में एक महिला अफसाना और उसकी दो बेटियां चांदो और इरम और बेटा सुहैल शामिल हैं. परिवार में जीवित बचे लोग पिता और एक पुत्र हैं.
छत गिरने पर मकामी लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और कुछ ही देर बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. मरने वालों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मुर्दा करार दिया. हादसे के वक्त बचे हुए पीड़ित घर में नहीं थे.
ZEE SALAAM LIVE TV