Whale Shaped Plane Airbus Beluga land at Kolkata airport: सुपर ट्रांसपोर्टर एयरबस बेलुगा नाम का यह विमान न सिर्फ अपने बड़े आकार को लेकर हवाई यात्रियों के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया बल्कि इसकी बनावट भी काफी यूनिक किस्म की है.
Trending Photos
कोलकाताः दुनिया में ऐसे कई तरह के विमान हैं, जो अपने बड़े आकार को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन कोलकाता में इतवार को एक ऐसा विमान उतरा जिसे देखने के लिए एयरपोर्ट के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. सुपर ट्रांसपोर्टर एयरबस बेलुगा इतवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा था. यह विमान न सिर्फ अपने बड़े आकार को लेकर हवाई यात्रियों के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया बल्कि इसकी बनावट भी काफी यूनिक किस्म की है. अफसरों ने बताया कि व्हेल जैसा दिखने वाला विमान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा था, जो अहमदाबाद से आया था.
Guess who’s back! It’s the whale again! One of the world’s largest aircraft @Airbus #Beluga (No. 3) landed at #KolkataAirport for crew rest and refueling. Here are few glimpses of the majestic beast from the #CityofJoy. #Airbus #BelugaAircraft #BelugaWhale pic.twitter.com/Obx50PjSTv
— Kolkata Airport (@aaikolairport) November 20, 2022
यह विमान ईंधन भरवाने के लिए और चालक दल के सदस्यों के आराम करने के लिए कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा है था. अफसर ने बताया कि यह विमान रात नौ बजे थाइलैंड के लिए रवाना हो गया. आम तौर पर भारत में इस तरह का विमान नहीं दिखता है.
आम तौर पर इस विमान का इस्तेमाल बड़े आकार के कार्गों की ढुलाई के लिए किया जाता है. कोलकाता हवाई अड्डे ने ट्वीट किया कि बताएं “ कौन आया है! फिर से व्हेल आई है! एयरबस बेलुगा (नम्बर तीन) दुनिया के सबसे बड़े विमानों में से एक है. यह ईंधन भरवाने और चालक के सदस्यों के आराम के लिए कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा है.” कई हवाई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस विमान की तस्वीरें साझा की है. यह विमान 56 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है.
Zee Salaam