Gujarat Election Results:रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं; बोलीं गुजरात जनता देगी आगे भी साथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1476947

Gujarat Election Results:रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं; बोलीं गुजरात जनता देगी आगे भी साथ

Gujarat Assembly Election result Update: नॉर्थ जामनगर सीट से उम्मीदवार रविंद्र जडेदा की पत्नी रिवाबा जडेजा आगे चल रही हैं. आपको बता दें रिवाबा ने तीन साल पहले बीजेपी का दामन थामा था.

Gujarat Election Results:रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जीतीं; बोलीं गुजरात जनता देगी आगे भी साथ

Gujarat Assembly Election result Live: गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत होती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी 158 सीटों से आगे है वहीं कांग्रेस, 16 सीटों पर बढ़त बना रही है, वहीं आम आदमी पार्टी मात्र 5 सीट पर ही सिमटती दिख रही है. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी कई हजार वोटों से आगे चल रही हैं. बता दें रिवाबा गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से उम्मीदवार हैं.

चुनाव आयोग के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक 14 राउंड ती गिनती के बाद रिवाबा के हक में 56 फीसद वोट पड़े थे. उन्हें उस वक्त तक 72 हजार वोट मिल चुके थे. वहीं आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 29 हजार जबकि कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा को 14 राउंड की गिनती के बाद तक 19678 वोट मिले थे.

तीन साल पहले ज्वाइन की थी बीजेपी

आपको बता दें रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने तीन साल पहले बीजेपी का दामन थामा था. इससे पहले वह करणी सेना के अलावा कई दूसरे सामाजिक संगठनों से जुड़ी थीं. अपनी जीत साफ हो जाने के बाद रिवाबा ने कहा कि गुजरात बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा है कि गुजरात में 27 साल से बीजेपी सरकार है और यहां विकास मॉडल स्थापित किया गया है. लोग इस सफर को बीजेपी के साथ मिलकर आगे बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही ये साफ है की गुजरात की जनता बीजेपी की साथ थी और आगे भी रहेगी.

रविंद्र जडेजा कर रहे थे कैंपेन

पत्नी रिवाबा के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कैंपेन में जुटे हुए थे. उन्हें रिवाबा के लिए कई रैली में शरीक होते देखा गया है. हालांकि इसको लेकर उनपर कई सवाल भी खड़े हुए थे. रविंद्र जडेदा को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से खेल नहीं पाए थे. जिसके बाद लोगों ने सवाल उठाया था कि वह कैंपेन करने के लिए वह सही हैं, लेकिन मैच नहीं खेलने के लिए चोटिल हैं.

आपको बता दें रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट आई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. इस चोट के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप और दूसरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

Trending news