ज्ञानव्यापी मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर लगी रोक, अब सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
Advertisement

ज्ञानव्यापी मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर लगी रोक, अब सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

Gyanvapi Masjid Case: कोर्ट ने कहा है कि वह कल इस मामले पर सुनवाई करेगा और तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी.

ज्ञानव्यापी मामले में  निचली अदालत की सुनवाई पर लगी रोक, अब सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. अब इस के सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल होगी. कोर्ट ने कहा है कि वह कल इस मामले पर सुनवाई करेगा और तबतक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी. अब सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले पर कल दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा.

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम कल इस मामले को को सुनने के लिए तैयार हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने आदेश जारी किया कि मुस्लिम पक्ष ने आशंका जताई कि निचली अदालत में मामला चल रहा है. इसलिए जब तक हम सुनवाई ना करें उस वक्त निचली अदालत सुनवाई ना करे. अब कल तक के लिए वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट में जब ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुनवाई शुरू हुई तो हिंदू पक्ष की तरफ से पेश हुए वकील विष्णु जैन ने सुनवाई टालने की मांग की और अपना जवाब दाखिल करने के लिए कल तक का वक्त मांगा. वहीं मुस्लिम पक्ष की मांग की थी कि इस मामले को आज ही सुना जाए. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news