Hapur Election Results 2022: जानें हापुड़ की 5 विधानसभा सीटों के चुनावी आंकड़े, 2017 में किसने मारी थी बाजी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1119907

Hapur Election Results 2022: जानें हापुड़ की 5 विधानसभा सीटों के चुनावी आंकड़े, 2017 में किसने मारी थी बाजी

यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावी नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 चरणों में हुए चुनाव के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स के इंतेजार में हैं.

File Photo

Hapur Chunav Result  2022: यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावी नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 चरणों में हुए चुनाव के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स के इंतेजार में हैं. इस स्ट्रैस भरे माहौल में हम आपको उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur Seats result) जिले के आकड़े बताने वाले हैं. हापुड़ ज़िले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर हैं.

विधानसभा सीटें 2022 उम्मीदवार 2017 में जीतने वाला उम्मीदवार 2022 में जीतने वाला उम्मीदवार
धौलाना धर्मेश तोमर (BJP), असलम अली (SP), वाशिग प्रधान (BSP), अरविंद शर्मा (Cong), सीएम चौहान (AAP), हाजी आरिफ (AIMIM) असलम चौधरी नोट: नतीजे का इंतेजार है. बने रहे Zee Salaam के साथ
हापुड़ विजय पाल आड़ती (BJP), वीरपाल सिंह (AAP), मनीष कुनार सिंह (BSP), भावना वालमिकी (Cong), बीपी नीलरत्न (ASP) विजय पाल नोट: नतीजे का इंतेजार है. बने रहे Zee Salaam के साथ
गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र चौधरी (BJP), रविंद्र चौधरी (SP), मदन चौहान (BSP), घनश्याम (ASP), क्षीमति आभा चौधरी (Cong), नरेंद्र सोलंकी (AAP), फुरकान चौधरी (AIMIM) कमल सिंह मलिक नोट: नतीजे का इंतेजार है. बने रहे Zee Salaam के साथ

 

जी सलाम लगातार पूरी वोटिंग की कवरेज कर रहा है...देखिए लाइव टीवी

 

Trending news