जैसे ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जीत का ऐलना हुआ तो वो खुशी में अपने आपको रोक नहीं सके और जबरदस्त तरीके अपने साथियों के साथ डांस करते लगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान को फख्र करने का मौका दिया है. पूरा भारत आज नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद दे रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहे हैं. न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी लोग भी उनको मुबारकबाद दे रहे हैं.
नीरज चोपड़ा की जीत से संबंधित की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल (Anil Vij) का भी वायरल हो रहा है. अनिल विज कुछ लोगों के साथ नीरज चोपड़ा का मुकाबला देख रहे थे और जैसे ही नीरज चोपड़ा की जीत का ऐलना हुआ तो वो खुशी में अपने आपको रोक नहीं सके और जबरदस्त तरीके अपने साथियों के साथ डांस करते लगे.
#WATCH | Haryana Home Minister Anil Vij breaks into dance as javelin thrower Neeraj Chopra, a native of Panipat, wins the first #Gold medal for India at #Tokyo2020 pic.twitter.com/bW2v0B9Gbj
— ANI (@ANI) August 7, 2021
बता दें कि हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स के जेवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड हासिल कर लिया है. इस कारनामे के साथ ही नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एलीट बन गए गए हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अभिनव ने हालांकि यह गोल्ड मेडल निशानेबाजी में जीता था.
ZEE SALAAM LIVE TV