शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam864004

शरीर को मजबूत और गर्म रखने के लिए करें छुआरे का इस्तेमाल, पुरुष के लिए है बहुत फायदेमंद

छुहारा पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद बताया जाता है. इसके इस्तेमाल से स्टेमिना में इजाफा होता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: छुहारा एक प्रसिद्ध मेवा है, जो स्वाद में मीठा और इसकी तासीर गर्म होती है. ये हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. छुआरे में मिनरल्स, विटामिन, फाइबर, आयरन और कैल्शियम जैसे अहम पोषक तत्व पाए जाते हैं. छुहारा के फायदों तब और इजाफा हो जाता है जब आप इसको दूध में उबालकर खाते हैं. 

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों के लिए बेहतरीन दवा है किशमिश, चौंका देंगे फायदे

छुआरे के फायदे
➤ मल्टी-पोषक तत्व होने के कारण यह शरीर को मोटा बनाता है, साथ ही किडनी को मजबूत बनाता है.
➤ यह कमर दर्द के लिए बहुत उपयोगी है. इस मामले में, इसका उपयोग दूध के साथ किया जाना चाहिए. कफ रोगों में उपयोगी है.
➤ छाती और फेफड़ों को मजबूत बनाता है. अगर छुआरे को गुलाब जल में डुबो कर गोहंजनी पर लगाया जाए तो जल्दी आराम मिलेगा.
➤ छुआरे की गुठली को भूनकर इसका उपयोग कॉफी के रूप में किया जाता है.
➤ छुहारा पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद बताया जाता है. इसके इस्तेमाल से स्टेमिना में इजाफा होता है. इसके अलावा यौन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 
➤ जुकाम से छुटकारा पाने के लिए चार छुहारे, सतावर और मुलेठी को पानी में उबालकर पिएं. इसके अलावा फालिज और लकवा में में 5 छुआरे और 250 ग्राम दूध उबालकर खा सकते हैं. यह गैस पैदा करता है और पाचता काफी समय में है. ➤ इसलिए इसे कमजोर पेट वालों को सावधानी के साथ इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
➤ शारीरिक थकान से राहत देता है और शरीर की गर्मी पैदा करने के लिए छुहारा और खजूर सबसे अच्छे फल हैं.
➤ कमजोर दांतों को मजबूत करने के लिए, 250 ग्राम दूध में दस खजूर उबालकर खाना बहुत फायदेमंद होता है. इससे दांत मजबूत होते हैं और मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है.

 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news