JNU: गेट के बाहर लगे हिंदू सेना के पोस्टर और झंडे, लिखा- भगवा जेएनयू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1153355

JNU: गेट के बाहर लगे हिंदू सेना के पोस्टर और झंडे, लिखा- भगवा जेएनयू

Hindu Sena Poster on JNU Gate: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के बाहर भगवा झंडे और कई सारे पोस्टर लगाए गए हैं. जिनपर 'भगवा जेएनयू' लिखा गया है.

 

 JNU: गेट के बाहर लगे हिंदू सेना के पोस्टर और झंडे, लिखा- भगवा जेएनयू

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक छात्रावास में राम नवमी के दौरान कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हुई हिंसा के करीब एक सप्ताह बाद हिंदू सेना ने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के निकट और आस-पास के इलाके में पोस्टर और भगवा झंडा लगाए.  उसने चेतावनी भी दी कि अगर ‘‘भगवा का अपमान’’ किया गया, तो ‘‘कड़े कदम’’ उठाए जाएंगे. 

हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने ‘‘भगवा जेएनयू’’ के पोस्टर लगाए. व्हाट्सऐप पर प्रसारित कथित वीडियो में गुप्ता यह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘जेएनयू परिसर में भगवा का नियमित रूप से अपमान किया जा रहा है. हम ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हैं. आप सुधर जाइए। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.' 

ये भी पढ़ें: Gorakhnath Mandir Attack: मुर्तजा पर UAPA लगाने की तैयारी, ATS ने पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया

उन्होंने कहा, ‘‘हम आपकी विचारधारा और हर धर्म का सम्मान करते हैं. भगवा का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और हम कड़े कदम उठा सकते हैं.’’ विश्वविद्यालय परिसर में कावेरी छात्रावास के भोजनालय में कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर रविवार को छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि हिंसा में छह छात्र घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शादी के लिए कॉपी किया कंगना रनोट का पुराना लुक? सब्यासाची पर उठ रहे सवाल

बहरहाल, दोनों समूहों ने दावा किया कि दोनों पक्षों के 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास के भोजनालय में मांसाहारी भोजन करने से रोका और ‘‘हिंसक माहौल पैदा’’ किया, लेकिन एबीवीपी ने इन आरोपों को खारिज किया और आरोप लगाया कि ‘‘वामपंथियों’’’ ने राम नवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम को बाधित किया.'
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news