अगर फोन चोरी हो जाए, तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप कैसे करें बंद? जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1994040

अगर फोन चोरी हो जाए, तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप कैसे करें बंद? जानें पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन कैश का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ इससे जुड़े घोटाले भी बढ़ गए हैं. फोन चौरी की समस्या तो हमारे देश में पहले से ही आम थी, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने से अपके डिजिटल वॉलेट के पैसे चौरी होने का खतरा भी बढ़ गया है. 

अगर फोन चोरी हो जाए, तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप कैसे करें बंद? जानें पूरा प्रोसेस

UPI Block Process: भारत सरकार ने जबसे डिजिटल इंडिया की शुरुआत की तभी से अनेकों काम डिजिटल होने लगे हैं. इसी तरह ऑनलाइन पेमेंट भी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है, कुछ लोगों ने तो अपने साथ कैश ही रखना छोड़ दिया है. दुनिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट इंडिया में ही होता है. ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल हम अपने स्मार्ट फोन के जरिए ही कर पाते हैं, ऐसे में फोन चोरी होने पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Phone pay, google pay के गलत इस्तेमाल का खतरा बन जाता है. 

फोन चोरी होने पर अपना पैसा कैसे बचाएं?
ऑनलाइन कैश का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ इससे जुड़े घोटाले भी बढ़ गए हैं. फोन चौरी की समस्या तो हमारे देश में पहले से ही आम थी, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने से अपके डिजिटल वॉलेट के पैसे चौरी होने का खतरा भी बढ़ गया है. आइए जानते हैं फोन चौरी होने के बाद Phone pay, google pay, की UPI ID कैसे बंद करें.

कैसे बंद करें फोन-पे की UPI

  • फोन चौरी होने के बाद सबसे पहले आप  02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें.
  • जिस फोन नंबर से आपकी UPI ID लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत कराएं.
  • OTP पूछने के बाद सिम कार्ड और फोन खोने का ऑप्शन सेलेक्ट करिए.
  • इसके बाद आपकी बात कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से होगी, जहां से आप थोड़ी जानकारी देकर अपनी UPI ID ब्लॉक करा सकते हैं.

कैसे ब्लॉक करें गूगल पे यूपीआई आईडी

  • फोन चौरी होने के बाद सबसे पहले आप 18004190157 नंबर डॉयल करें.
  • कॉल लगने के बाद आपको कस्टमर केयर को गूगल अकाउंट ब्लॉक करने के लिए जानकारी देनी होगी.
  • अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो आपको 'गूगल फाइंड माय फोन' पर किसी पीसी या फिर फोन से लॉगिन करना होगा. लॉगिन होने के बाद अपने गूगल पे के पूरे डेटा को डिलीट कर दें. इसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट आरजी तौर पर बंद हो जाएगा.
  • अगर आप  एंड्रॉइड की जगह iOS यूजर्स हैं, तो find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट कर गूगल पे अकाउंट बंद करा सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Trending news