Assembly Elections: वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
Advertisement

Assembly Elections: वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

Assembly Elections: अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए अप्लाई करें. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अलामती तस्वीर

Assembly Elections: अगले महीने यानी फरवरी से कई राज्यों में विधान सभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. अगर आप चुनाव में वोटिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यह चेक कर लें कि आपका वोटर आईडी है या नहीं. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए अप्लाई करें. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है और आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं. नेशनल वोटर्स के सर्विस पोर्टल (NVSP) वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम ठीक से दर्ज किया गया है. अब आपको ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है.

इसके लिए आपको https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा. आप https://voterportal.eci.gov.in/ पर भी जा सकते हैं. 
यहां पर मेन पेज पर सर्च इन इलेक्टोरल रोल का एक ऑप्शन होगा. पहले इस पर क्लिक करें. 
इसके बाद एक वेबपेज ओपना होगा, जहां पर आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है. 
अब नया वेबपेज आपको वोटर लिस्ट में नाम को चेक करने के लिए दो तरीके दिखाएगा.

पहला 
इसमें आपको अपना नाम, पिता का/पति का नाम, उम्र, जन्मतिथि और लिंग दर्ज कर करना है. यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करना होगा.

दूसरा
EPIC नंबर द्वारा सर्च करना है. इस प्रक्रिया में आपको अपना EPIC नंबर और राज्य दर्ज करना होगा.

इन दोनों ही दोनों ऑप्शन के लिए आपको अंत में एक कैप्चा कोड दर्ज करके वेबसाइट पर इन जानकारियों को ऑथोराइज करना होगा.
यह जानकारी पूरी होने के बाद वेबपेज आपको वोटर रजिस्ट्रेशन डीटेल्स दिखाएगा.

Video:

Trending news