कश्मीर में पुलिस भर्ती के लिए देखी गई सैकड़ों लोगों की कतार, LG ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam934303

कश्मीर में पुलिस भर्ती के लिए देखी गई सैकड़ों लोगों की कतार, LG ने कही ये बड़ी बात

J&K Police Recruitment 2021: हुकूमत ने जम्मू और कश्मीर के लिए एक-एक बटालियन का ऐलान किया है. अधिकारी ने बताया कि हर एक बटालियन में 675 पद हैं और दोनों में कुल मिला कर 1350 पद हैं. 

सांकेतिक फोटो

श्रीनगर: कश्मीर के स्पेशल सीमा बटालियन के लिए शनिवार को भर्ती का अमल शुरू हुआ और बारामूला जिले में फिजिकल टेस्ट के सिए सैकड़ों युवाओं की कतार देखी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

हुकूमत ने जम्मू और कश्मीर के लिए एक-एक बटालियन का ऐलान किया है. अधिकारी ने बताया कि हर एक बटालियन में 675 पद हैं और दोनों में कुल मिला कर 1350 पद हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए कुल 40 हजार दरखास्त जमा हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आमिर खान तलाक-1: पड़ौसन से Aamir का प्यार कैसे पहुंचा था तलाक की दहलीज तक?

इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन मार्च 2019 में निकाला गया था और जम्मू के उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट इस साल जनवरी में मुकम्मल हो चुका है. भर्ती बोर्ड के रुक्न मकसूद उल जमां ने बारामूला में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'भर्ती का अमल आज शुरू हुआ और बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जैसे सरहदी जिलों में ​फिजिकल टेस्ट जारी है.'  उन्होंने कहा, 'इस अमल में पूरी शफाफियत है और हमने जांच के लिए तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: इन दिनों क्या कर रहे हैं Aamir Khan का बेटा जुनैद और बेटी आइरा खान, देखिए PHOTOS

जमां ने बताया कि भर्ती के लिए लोगों में बेहद जोश देखा गया. इस बीच, जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं ने भर्ती के लिए जबरदस्त जोश-ओ-ख़रोश दिखाया है.
(इनपुट- पीटीआई)

Zee Salaam Live TV:

Trending news