Meerut: CCTV में कैद हुई यूपी पुलिस की हरकत, क्या लगाना चाहती थी फर्जी आर्म्स एक्ट?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1890884

Meerut: CCTV में कैद हुई यूपी पुलिस की हरकत, क्या लगाना चाहती थी फर्जी आर्म्स एक्ट?

Meerut News: मेरठ में पुलिस पर इल्जाम लग रहा है कि उन्होंने फर्जी केस बनाने की कोशिश की है. उन्होंने पहले तमंचा प्लांट किया और फिर उसे जब्त करने का नाटक किया.

Meerut: CCTV में कैद हुई यूपी पुलिस की हरकत, क्या लगाना चाहती थी फर्जी आर्म्स एक्ट?

Meerut News: मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पुलिस ने खुद एक बंदूक को घर में प्लांट किया और फिर उसे जब्त करने का नाटक कर आर्म्स एक्ट का केस बनने की कोशिश की. इस पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में पुलिस युवक की बाइक में तमंचा रखती दिखाई दे रही है और फिर उसे जब्त करने का नाटक करती दिखाई दे रही है.

आईजी से की शिकायत

पीड़ित परिवार आईजी के पास यह वीडियो लेकर पहुंचा, तो पुलिस में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक युवक को लंबे समय तक पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ था. ये मामला खरकोद पुलिस थाने में आता है. खरखौदा इलाके के खन्द्रावली गांव में रहने वाले अशोक त्यागी का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. आरोप है कि दूसरा पक्ष उनका पुलिस के साथ मिल कर उत्पीड़न कर रहा है.

बाइक में छिपाया तमंचा

मंगलवार शाम पुलिस उनके घर पहुंची इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनकी बाइक में तमंचा छिपा दिया, और फिर एक पुलिसकर्मी बाइक के साइड में लगे बैग की तलाशी लेने लगा और तमांचा मिलने के आरोप में अशोक के बेटे अंकित को हिरासत में ले लिया. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. परिवार अपनी दरकार लेकर देर रात आईजी के पास पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद वह सुबह आईजी से मिले.

आईजी ने दिए जांच के आदेश

आईजी ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. इस मामले को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि उन्हें इस वीडियो की जानकारी मिली है और जांच कराई जा रही है.

Trending news