महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी व बेटा पुलिस हिरासत में
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam990546

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी व बेटा पुलिस हिरासत में

पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आनंद गिरी पर परेशान करने का आरोप है और वसीयत की जानकारी दी गई है. 

फाइल फोटो

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) प्रयागराज के अल्लापुर में मौजूद बाघंबरी मठ स्थित रिहाइश में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटके मिले. पुलिस ने सूचना मिलते ही बाघंबरी मठ को सीज कर दिया. 

आला अफसर मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आनंद गिरी पर परेशान करने का आरोप है और वसीयत की जानकारी दी गई है. पुलिस का इस संबंध में कहना है कि जांच चल रही है, उसके बाद ही स्थिति को साफ किया जा सकेगा. 

इस बीच पुलिस ने हनुमान मंदिर के अहम पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को हिरासत में लिया है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी त्रिवेणी संगम में मौजूद बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक भी थे. खबरें चलीं ​कि आनंद गिरी को भी हिरासत में लिया गया है, लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत में इसका खंडन किया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news