ललन सिंह ने आर सी पी सिंह की जगह ली है. आर सी पी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की कियादत वाली हुकूमत में वज़ीर बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की पेशकश की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शनिवार को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव (JDU National Executive Meeting) की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. ललन सिंह ने आर सी पी सिंह की जगह ली है. आर सी पी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की कियादत वाली हुकूमत में वज़ीर बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद से हटने की पेशकश की थी.
बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. साथ ही आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल थे. बिहार में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह बिहार के वज़ीरे आला नीतीश कुमार के काफी करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं.
JD(U) national president RCP Singh leaves his post, Lalan Singh to the new national president of the party.
— ANI (@ANI) July 31, 2021
मामाल ये है कि इस बात का इमकान लगाया जा रहा था कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू की तरफ से आरसीपी के साथ ललन सिंह को भी जगह नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जेडीयू को एक ही कैबिनेट मंत्री का पद मिला. ललन सिंह मंत्री नहीं बन पाए. इसके बाद से ललन सिंह गुट की तरफ से ये मुतालबा किया जा रहा था कि ललन सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. जिसके बाद आज (शनिवार) नेशनल एग्जीक्यूटिव (JDU National Executive Meeting) की बैठक में ललन सिंह के नाम पर मुहर लग गई. वहीं ललन सिंह का नाम फाइनल होते ही दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.
आज दिल्ली में जेडीयू की इस बैठक में लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यशक्ष भी मौजूद थे. इस बैठक में दूसरे रियासतों में पार्टी के फैलाने पर भी चर्ची की गई. 2022 में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी गौर व खौज़ किया गया.
Zee Salaam Live TV: