अयोध्या: हुकूमत ने अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद की तामीर में योगदान देने वालों को टैक्स में छूट दी है. धन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के एक रुक्न ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट की देखरेख करने वाले ट्रस्ट, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के इसके लिए दर्खास्त करने के नौ महीने बाद मस्जिद की तामीर के लिए मिलने वाले दान को टैक्स से छूट दे दी गई है.


फाउंडेशन के सदर जफर फारूकी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल एक सितंबर को इनकम टैक्स एक्ट के आर्टिकल 80 जी के तहत कर छूट के लिए दर्खास्त किया था और दर्खास्त 21 जनवरी को खारिज कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन फरवरी को फिर से दर्खास्त किया और 10 मार्च तक सवालों के जवाब दिए. पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर के लिए भी इसी तरह की छूट दी गई थी.


ये भी पढ़ें: AMU ने स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने का दिया हुक्म, मां-बाप को भेजा जाएगा खत


अब तक मिले 20 लाख रुपए
ट्रस्ट के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को इसे मंजूरी देने वाला खत मिला है. हुसैन ने कहा, 'अब तक मस्जिद की तामीर के लिए 20 लाख रुपये मिल चुके हैं. हमने दान के लिए कोई मुहिम शुरू नहीं किया है. सभी शुभचिंतकों ने अपनी खुशी से दान दिया है. 


उन्होंने कहा कि इसमें हिंदू बिरादरी के भी कई लोग शामिल हैं. हुसैन ने कहा कि अब छूट मिलने के बाद दान के लिए अपील की जाएगी. वहीं मस्जिद का नक्शा पास कराने के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी में जमा करा दिया गया है.


नक्शे को लेकर फंसा पेंच
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद के नक्शे को लेकर एक पेंच फंसता नजर आ रहा है. अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के नायब सदर विशाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन लक्शा नहीं जमा होने के वजह से ऑफलाइन पास करने के लिए दर्खास्त दी गई है. जबकि हुकूमत की इजाज़त के बगैर ऑफलाइन नक्शा पास नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: दिल्ली में 917 उर्दू टीचर्स की होगी भर्ती, जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई


 


हुकूमत के पास भेजा जाएगा फाइल
रिपोर्ट के मुताबिक, नक्शा ऑफलाइन पास करने के लिए हुकूमत को फाइल भेज जा रही है. इजाज़त मिलने के बाद नक्शे की फीस का अंदाज़ा लगाया जाएगा. उन्होंने कहा जिस तरह राम मंदिर के नक्शे में कार्रवाई की कई थी ठीक उसी तरह मस्जिद के नक्शे में भी की जाएगा.
(इनपुट- पीटीआई के साथ भी)


Zee Salam Live TV: