भारत में पहले कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही: प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1004663

भारत में पहले कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही: प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) के निजीकरण करने में सरकार की कामयाबी बताई. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बारे में सरकार की नीति यह है कि जिन क्षेत्रों में उसकी जरूरत नहीं है, उन्हें निजी उपक्रमों के लिए खोला जाना चाहिए.

फिइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) की शुरुआत की. आईएसपीए  (ISpA) स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों की प्रमुख इंडस्ट्री एसोसिएशन है. ISpA की शुरुआत के मौके पर नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की कामयाबी गिनाई. 

मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एअर इंडिया (Air India) के निजीकरण करने में सरकार की कामयाबी बताई. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बारे में सरकार की नीति यह है कि जिन क्षेत्रों में उसकी जरूरत नहीं है, उन्हें निजी उपक्रमों के लिए खोला जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने स्पेस से लेकर रक्षा तक दीगर इलाकों के दरवाजे निजी कारोबारियों के लिए खोले जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देशहित और दीगर लोगों की जरूरतों को जहन में रखा है. उन्होंने कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर सुधार दिख रहे हैं, इसकी वजह सरकार की साफ पॉलिसी है. सरकार का मकसद भारत को ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Aatmanirbhar Bharat) बनाने का है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज इंडियन स्पेस एसोसिएशन की करेंगे शुरुआत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जिनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में एंड टू एंड तकनीक (End 2 End Technologies) है. उन्होंने कहा कि सरकार साझेदार के रूप में करोबार और स्टार्ट-अप (Startup) की मदद कर रही है और करती रहेगी.

सरकार ने कहा कि आईएसपीए  (ISpA) में सरकार और उसकी एजेंसियों समेत भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी पक्षों की सहभागिता रहेगी. सरकार के मुताबिक संगठन भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकि के लिहाज से उन्नत तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में नुमाइनदगी करने वाला बनाने में मदद करेगा. 

आईएसपीए के बानी में लार्सन एंड टूब्रो, नेल्को (टाटा समूह), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमाईइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गॉदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स और मैक्सर इंडिया शामिल हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV 

Trending news