PM मोदी आज इंडियन स्पेस एसोसिएशन की करेंगे शुरुआत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मिलेगी मजबूती
Advertisement
trendingNow11004292

PM मोदी आज इंडियन स्पेस एसोसिएशन की करेंगे शुरुआत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 अक्टूबर को डिजिटल रूप से अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों के संगठन भारतीय अंतरिक्ष संघ (ISpA) का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर पीएम अंतरिक्ष उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) की शुरुआत करेंगे. आईएसपीए स्पेस और सेटेलाइट कंपनियों का प्रमुख इंडस्ट्री एसोसिएशन है. ISpA की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्पेस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

  1. भारतीय अंतरिक्ष संघ की होगी शुरुआत
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुरुआत
  3. इंडियन स्पेस एसोसिएशन बढ़ाएगा देश की साख
  4.  

‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को मिलेगा बढ़ावा

आईएसपीए (ISPA) स्पेस इंडस्ट्री से संबंधि‍त पॉलिसी पर काम करेगा, इसके साथ ही सरकार और उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम करेगा. पीएमओ (PMO) के मुताबिक प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को बढ़ाते हुए आईएसपीए भारत को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से और एडवांस व अंतरिक्ष क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने में मदद करेगा.

 

 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्र देव सिंह की BJP कार्यकर्ताओं को नसीहत, 'नेतागीरी का मतलब फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं'

इन कंपनियों ने की स्थापना

आईएसपीए का प्रतिनिधित्व अंतरिक्ष और उपग्रह टेक्नोलॉजी में एडवांस क्षमताएं रखने वाली प्रमुख देशी कंपनियों के साथ-साथ विश्व की कंपनियां भी करती हैं. आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं. इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजि‍स्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्सार इंडिया शामिल हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news