International Women's Day: आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज आगरा की जान ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों पर औरतों के साथ-साथ मर्दों को भी निशुल्क प्रवेश की इजाज़त मिली है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के निदेशक ने इसकी जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, तारीख में यह पहली बार हुआ है जब इंटरनेशनल महिला दिवस पर पुरुषों को भी स्मारकों में बिना टिकट के प्रवेश दिया जाएगा, जबकि पिछले 2 सालों में यह सुविधा सिर्फ महिलाओं को ही दी गई थी.


ये भी पढ़ें: 'जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से' पढ़ें साहिर लुधियानवी के चुनिंदा शेर


पहले जारी किए गए आदेश में की गई तब्दीली
गौरतलब है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चार मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस के लिए आदेश जारी किया था कि महिला दिवस पर स्मारकों में महिलाओं को फ्री एंट्री मिलेगी, लेकिन सोमवार को जो आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने निकाला है, उसमें तब्दीली की गई और मर्दों को भी फ्री प्रवेश की इजाज़ मिली.


उर्स के मौके पर भी मिली थी फ्री एंट्री
शाहजहां के उर्स के हफ्ते भर बाद पर्यटकों को मंगलवार को ताजमहल देखने का मौका निशुल्क मिल रहा है. बता दें कि ताजमहल में शाहजहां उर्स में लगातार 3 दिन तक फ्री एंट्री दी गई थी.


ये भी पढ़ें: सुमी में फंसे छात्रों को बाहर निकालने पर UN में बोला भारत, रूस-यूक्रेन को लेकर कही ये बात


पिछले साल भी किया गया था ऐलान
इंटरनेशनल वूमेंस डे पर भारतीय और विदेशी महिला Tourists के लिए स्मारकों को फ्री किए जाने की शुरुआत संस्कृति मंत्रालय द्वारा साल 2020 में की गई थी. पिछले साल भी महिला दिवस (आठ मार्च) को महिलाओं के लिए स्मारक फ्री किए गए थे.


Zee Salaam Live TV: