Jammu Encounter: भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 1 सैनिक घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2348493

Jammu Encounter: भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 1 सैनिक घायल

Jammu Encounter:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान काफी गोलाबारी हुई, इस दौरान एक जवान घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर

Jammu Encounter: भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 1 सैनिक घायल

Jammu Encounter: भारतीय सेना ने मंगलवार तड़के जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के साथ भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया.

जम्मू-कश्मीर में इनकाउंटर

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (16 कोर) ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बटाल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया है. ऑपरेशन जारी है."

यह घटना सोमवार को राजौरी के विलेज डिफेंस गार्ड के मेंबर के घर पर आतंकवादियों के जरिए किए गए हमले के एक दिन बाद हुई है. हालांकि, पास में मौजूद एक सतर्क सेना यूनिट ने तेजी से जवाबी कार्रवाई की और बड़े नुकसान को रोक लिया. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जरिए शौर्य चक्र से सम्मानित पुरुषोत्तम कुमार इस हमले का टारगेट थे. उनके चाचा विजय कुमार इस हमले में घायल हो गए और गोलीबारी में एक गाय की मौत हो गई.

इस साल जम्मू में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसकी वजह से 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 सुरक्षाकर्मी, एक ग्राम रक्षा गार्ड और पांच आतंकवादी शामिल हैं, छह जिलों में करीब एक दर्जन हमले हुए हैं, एक अलग घटना में, राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक अग्रिम चौकी पर सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात संदिग्ध गतिविधि पर गोलीबारी की. गुरुवार को की गई तलाशी में कथित गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला.

16 जुलाई को डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. एक सप्ताह पहले कठुआ जिले के माचेडी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के जरिए घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिक मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे.

Trending news