JEE Advanced 2023: हैदराबाद जोन से चिदविलास रेड्डी बने ऑल इंडिया टॉपर, Top 10 list
Advertisement

JEE Advanced 2023: हैदराबाद जोन से चिदविलास रेड्डी बने ऑल इंडिया टॉपर, Top 10 list

नई दिल्लीः देशभर के आईआईटी (IITs) संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced Exam)के नतीजे इतवार को घोषित कर दिए गए हैं.

वविला चिदविलास रेड्डी

नई दिल्लीः देशभर के आईआईटी (IITs) संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced Exam)के नतीजे इतवार को घोषित कर दिए गए हैं. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) के नतीजों के मुताबिक वविला चिदविलास रेड्डी (Vavivala Chidvilas Reddy) ऑल इंडिया टॉपर ( All India Topper) बने हैं. वहीं, नेयकांती नागा भव्या श्री (Nayakanti Naga Bhavya) जेईई एडवांस की महिला टॉपर बनी है. आईआईटी दिल्ली (IIT- Delhi) में प्रभव खंडेलवाल दिल्ली जोन के टॉपर हैं, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 6 है.  
इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन ( Hydrabad Zone) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. टॉप 10 में अकेले हैदराबाद जोन से 6 छात्रों ने जगह बनाई है. इस बार परीक्षा में हैदराबाद जोन से सबसे ज्यादा 10432 छात्र पास हुए हैं. आईआईटी गुवाहाटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.  आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 (JEE Advanced 2023) परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. 
 
टॉप टेन में शामिल छात्रों की लिस्ट 
जेईई एडवांस (JEE Advanced) के ऑल इंडिया टॉप 10 छात्रों में पहले स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन (IIT Hydrabad Zone) के वविला चिदविलास रेड्डी (Vavivala Chidvilas Reddy) ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 341 अंक हासिल कर इस परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर रमेश सूर्य थेजा (Ramesh Surya Theja ,Hyderbad Zone) हैं, वह भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं. ऑल इंडिया टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा (Rishi Kalra), चौथे स्थान पर राघव गोयल (Raghav Goyal) हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं. पांचवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जोन के अड्डगडा वेंकट शिवराम (Addagada Venkata Sivaram) हैं.  ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल (Prabhav Khandelwal ) का है. सातवें स्थान पर आईआईटी हैदराबाद जॉन के छात्र बिकीना अभिनव चौधरी (Bikkina Abhinav Chowdhary) हैं. सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया (Malay Kedia) हैं. नौवें स्थान पर नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी (Nagireddy Balaaji Reddy) और 10वें स्थान पर यक्कंती पाणी वेंकट मानेधर रेड्डी (Yankanti Pani Venkata Maneedhar Reddy) हैं. ये दोनों छात्र भी आईआईटी हैदराबाद जोन से हैं.त्र

हैदराबाद जोन का दबदबा 
परीक्षा परिणाम के मुताबिक आईआईटी हैदराबाद जोन (IIT Hydrabad Zone) से कुल 10,432 छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं आईआईटी दिल्ली जोन से 9290, आईआईटी बॉम्बे जोन से 7957, आईआईटी खड़गपुर जोन से 4618, आईआईटी कानपुर जोन से 4582, आईआईटी रुड़की से 4499 और आईआईटी गुवाहाटी जोन से 2395 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में पास हुए हैं. इनके अलावा जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा पास की है. 

परीक्षा में 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं  हुए थे शामिल
गौरतलब है कि जेईई एडवांस (JEE Advanced 2023) की इस परीक्षा में करीब 1 लाख 80 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 43,773 ने परीक्षा क्वालीफाई की है. कुल 36,264 छात्रों और 7509 छात्राओं ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है. इस साल लगभग 1,95,000 छात्रों ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. परीक्षा में दोनों पेपरों के लिए 1,80,372 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे.

Zee Salaam

Trending news