Jee main 2023 session 1 result out: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट; यहां करें चेक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1561350

Jee main 2023 session 1 result out: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट; यहां करें चेक

JEE Main Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट जारी हो गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 में हिस्सा लिया था. रिपोर्ट्सकी मानें तो ये एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से उच्चतम है.

Jee main 2023 session 1 result out: जारी हुआ जेईई मेन का रिजल्ट; यहां करें चेक

JEE Main Result 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र के रिजल्ट का ऐलान हो गया है. केंडिडेट अब अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें जेईई मेन सत्र 1 का रिजल्ट जारी हुआ है. इसे चेक करने के लिए आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

जेईई मेन सेशन वन का रिजल्ट जारी  (Jee main 2023 session 1 result out)

आपको बता दें कुछ देर पहले ही एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 का रिजल्ट जारी किया है. अबकी बार कंपीटीशन काफी टफ था, इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से उच्चतम है. जेईई मेन फाइनल आंसर की परीक्षा की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। जेईई मेन रिजल्ट के सभी नवीनतम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग को फॉलो करें.

कैसे करें जेईई मेन का रिजल्ट चेक (How to check Jee main 2023 session 1 result)

इससे पहले एनटीएन जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी की थी. जिसके जरिए आप अपने रिजल्ट को क्रॉस चेक भी कर सकते हैं. अगर आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा. जहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का नोटिफिकेशन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेज खुलेगा जहां आपको आपको मांगी हुई जानकारी भरनी होगी. जैसे ही आप जानकारी भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे. आपका रिजल्ट दिख जाएगा. इस रिजल्ट को डाउनलोड करना ना भूलें.

Trending news