Nagpur News: नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान काफी लोग हैरान हैं. दरअसल यहां एक 14 साल की लड़की ने खुद के ही अपहरण की साजिश रच दी. जिसके बाद पुलिस ने.........
Trending Photos
Nagpur News: महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 14 साल की लड़की अपने घर से भाग गई और पड़ोस के चंद्रपुर चली गई. जिसके बाद लड़की ने अपने अपहरण की पूरी साजिश रच डाली. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में घर से निकली थी और बस के जरिए 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार लड़की ने ऐसा इस्लिए किया क्योंकि उसकी मां उसे पढ़ने के लिए टोकती रहती थी. लड़की के गायब होने के बाद घर वालों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिवार वालों ने लड़की की तलाश शुरू की. आखिर में हारकर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश में हुई नितेश की हत्या, दिल्ली पुलिस ने नाकाम की सांप्रदायिक साजिश!
चंद्रपुर पहुंचने के बाद लड़की राम नगर थानी पहुंची. जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि उसका नागपुर से दो महिलाओं ने अपहरण कर लिया और कार से उसे चंद्रपुर ले आईं. लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से बच कर भागने में कामयाब हो पाई. पुलिस ने लड़की के माता पिता से संपर्क साधा और फिर उसे परिवार के हवाले किया गया.
मामले दर्ज होने के बाद नागपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. जिसके बाद उन्हें पता चला कि लड़की खुद चंद्रपुर चली गई थी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब पुलिस ने लड़की को फुटेज दिखाया और उसके इसके इस काम का मकसद पूछा तो पता लगा कि वह वह पढ़ाई को लेकर मां की डंट से तंग आ गई थी. इसी कारण उसने ऐसा किया.