टीपू सुल्तान माटी के पुत्र, उनकी कुर्बानी के लिए मुल्क को सिर झुकाना होगा: भाजपा MLC
Advertisement

टीपू सुल्तान माटी के पुत्र, उनकी कुर्बानी के लिए मुल्क को सिर झुकाना होगा: भाजपा MLC

विश्वनाथ ने कहा है कि जनूब (दक्षिण) में टीपू सुल्तान थे ये वे लोग हैं जिन्होंने मुल्क की आज़ादी के लिए बिगुल बजाया था. 

टीपू सुल्तान माटी के पुत्र, उनकी कुर्बानी के लिए मुल्क को सिर झुकाना होगा: भाजपा MLC

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलसी (MLC) विश्वनाथ ने 18वीं सदी के मुतनाज़ा हुकमरान टीपू सुल्तान को लेकर कुछ ऐसे बयान दिया है जो उनकी पार्टी की विचार धारा से मेल खाता नज़र आ रहा है. दरअसल विश्वनाथ ने टीपू सुल्तान को 'माटी का पुत्र' कहा है. 

विश्वनाथ ने कहा है कि जनूब (दक्षिण) में टीपू सुल्तान थे ये वे लोग हैं जिन्होंने मुल्क की आज़ादी के लिए बिगुल बजाया था. आज़ादी और कुर्बानी के तईं उनके प्यार के लिए इस मुल्क को सिर झुकाना होगा.

हालांकि उन्हें यह याद दिलाए जाने पर कि उनकी पार्टी भाजपा का इस मामले पर कुछ अलग ही नज़रिया है, तो उन्होंने कहा कि यह एक अलग मामला है. टीपू सुल्तान किसी भी पार्टी, ज़ात या मज़हब के नहीं हैं. टीपू सुल्तान इस माटी के पुत्र हैं, इसलिए उन्हें किसी भी मज़हब तक महदूद नहीं करना चाहिए.

यहां यह बात काबिले ज़िक्र है कि कर्नाटक में इक्तेदार में आने के फौरन बाद भाजपा हुकूमत ने टीपू सुल्तान की जयंती रद्द कर दिया था. टीपू सुल्तान की जयंती एक सालाना सरकारी प्रोग्राम था जिसकी मुखालिफत बीजेपी 2015 से कर रही थी जब इसे सिद्धारमैया की कयादत वाली उसक वक्त की  कांग्रेस हुकूमत के वक्त के दौरान शुरू किया गया था.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news