Rajasthan News: 'राष्ट्रीय राजपूत', 'करणी सेना' और राजस्थान के अन्य समुदायों ने अपने प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन में हुई हत्या के विरोध में कल (बुधवार) राज्यव्यापी 'बंद' का ऐलान किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदायों ने अपने प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन में हुई हत्या के विरोध में कल (बुधवार) राज्यव्यापी 'बंद' का ऐलान किया है. मंगलबार की दोपहर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोगामेड़ी को उनके घर के अंदर गोली मारी गई. इसके बाद बंदूकधारी मौके से फरार हो गये.
वीडियो देखें:
Rashtriya Rajput Karni Sena Chief Sukhdev Singh Shot dead in Rajasthan.
Goldie Brar has taken responsibility of his Killing in Rajasthan. BJP needs to make a Chief Minister who crushes heads of these Gangsters in Rajasthan. Making Vasundhara Raje a Chief Minister will only… pic.twitter.com/HdLz7WjDB2— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) December 5, 2023
राजस्थान में विरोध प्रदर्शन
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में अफरा-तफरी का माहौल है. राजस्थान के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है. कई जगह लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर दी. कई जगह लोगों ने बाजार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया है. करणी सेना के लोगों ने कातिलों को पकड़े जाने तक उनका शव लेने से इंकार कर दिया. करणी सेना ने चेतावनी दी है कि हत्यारों को जल्दी पक़ड़ा जाए वरना पूरा प्रदेश बंद करके प्रदर्शन किया जाएगा. गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने करणी सेना प्रमुख की मौत की जिम्मेदारी ली है.
सीसीटीवी में कैद मौत का वीडियो
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मारे जाने का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. कैमरे में देखा जा सकता है कि दो लोग उनके साथ पहले बैठकर बात कर रहे थे. फिर अचान उठे और उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि हमला करने वाले ने सुखदेव सिंह गोमामेड़ी के यहां खाना भी खाया था.
कौन हैं सुखदेव सिंह गोमामेड़ी
आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी श्री राजपूत करणी के अध्यक्ष हैं. वह उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.