Kishanganj Loksabha Chunav Result 2024: किशनगंज संसदीय सीट के वोटरों ने अपना ग्यारहवां सांसद डॉ. जावेद आजाद को फिर से चुना है. आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे जेडीयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम को 53824 वोटों से हराया है. जेडीयू कैंडिडेट को कुल 337898 मत मिले.
Trending Photos
Kishanganj Election Result 2024: बिहार की मुस्लिम बाहुल्य सीट किशनगंज लोकसभा का परिणाम आ गया है. कांग्रेस ने इस सीट को बरकरार रखा है. निवर्तमान सांसद डॉक्टर जावेद आजाद पर जनता फिर से भरोसा जताते हुए संसद भेजा है. इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं, क्योंकि इस सीट से आजाद के अलावा एनडीए की तरफ से मास्टर मुजाहिद और AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान भी मैदान में थे.
ऐसा माना जा रहा था कि इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बिहार में अपना खाता खोल सकती है. लेकिन यहां के परिणाम ने सभी को चौंका दिया. किशनगंज संसदीय सीट के वोटरों ने अपना ग्यारहवां सांसद डॉ. जावेद आजाद को फिर से चुना है. आजाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे जेडीयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम को 53824 वोटों से हराया है. जेडीयू कैंडिडेट को कुल 337898 मत मिले.
वहीं, तीसरे स्थान पर रहे AIMIM कैंडिडेट अखतरुल को 309264 मत मिले. बता दें कि डॉ. जावेद आजाद का सांसदी का यह दूसरा चुनाव था. 2024 यानी 18वीं लोकसभा के चुनाव में किशनगंज सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें फिर से पिछली चुनाव की तरह तीन प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला रहा. इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.
2019 लोकसभा चुनाव का जनादेश
पिछले आम चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थें. यहां से पहली बार सांसदी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद का सीधा मुकाबला एनडीए के सैयद महमूद अशरफ था. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अख्तरुल इमान ने इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बना दिया.
किशनगंज लोकसभा सीट पर 10,81,881 यानी 64 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद को जावेद 3,67,017 मत मिले थे. वहीं, जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार महमूद अशरफ 3,32,551 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं, AIMIM के प्रत्याशी अख्तरूल ईमान को 295,029 मत मिले