Pathaan Live Review Breaking: पठान को लेकर एक्सपर्ट्स ने दी जबरदस्त राये, हैं, बार पे राप क्या एक्शन दिखाया है

Pathaan Movie Review: फिल्म पठान को लेकर देशभर में शाहरुख खान के फैंस के बीच उत्साह है, इसके अलावा हिंदू संगठनों ने भी वॉर्निंग दी हुई है. ऐसे में देखते हैं कि फिल्म किस तरह का प्रदर्शन करती है. बने रहिए zeesalaam.in के साथ

Shahrukh Khan Movie Pathaan Review: आज शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में लग गई है. हिंदू संगठनों के सख्त विरोध के बीच फिल्म आज देश और दुनिया में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 3 भाषाओं में 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पठान पहले दिन तकरीबन 45 करोड़ के आस-पास कमाई करेगी. क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सभी को हैरान कर दिया है.  इस फिल्म कि जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • बाप रे बाप क्या एक्शन दिखाया:
    शाहरुख खान की पठान फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने फिल्म को लेकर कहा है,"भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन सीक्वेंस में से एक. थिएटर को स्टेडियम बना देते हैं, बार पे राप क्या एक्शन दिखाया है."

  • पठान के विरोधियों को लेकर खास खबर:
    Pathaan Movie Review: पठान फिल्म को लेकर जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके लिए खास खबर है. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • रईस देख चुके हैं पठान देखेंगें:
    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटा-मोटा मुशायरा हो. इसमें एक बुजुर्ग शेर पढ़ते नजर आ रहे हैं,"है मियां भाई की डेयरिंग... रईस देख चुके हैं, पठान देखेंगे."

  • पठान ने बिगाड़ा 'मौसम':
    सोशल मीडिया शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर खूब वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं. ज्यादातर फैंस शाहरुख खान की इस फिल्म की हिमायत उतर आए हैं और कह रहे हैं कि मौसम बिगड़ने वाला है. 

  • Pathaan Movie Review:
    फिल्म पठान के रिव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्म देखने वाले दर्शक अपनी-अपनी फिल्म प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखिए

  • Pathaan Update: फिल्म 'पठान' आज रिलीज हो गई है. सुबह से ही थिएटर के बाहर फैंस की मौजूदगी देखने को मिल रही है. 

  • लीक हुई पठान?
    फिल्म पठान को लेकर दावा कि जा रहा है कि वो रिलीज से पहले ही लीक हो गई है और कुछ वेबसाइट्स पर फिल्म का HD प्रिंट मौजूद है. पढ़िए पूरी खबर

  • विवादों के बीच रिलीज को तैयार पठान:

    Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों की बीच तूफानी एंट्री को तैयार है. लाखों की तादाद में पहले ही टिकट बुकिंग हो चुकी है. हिंदू संगठनों के जबरदस्त विरोध के बावाजूद शाहरुख के फैंस में उत्साह देखा जा रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 'पठान' पुरानी कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धूल चटाएगी. देखिए वीडियो

  • JNU में हंगामा:
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. छात्रों ने मार्च निकाला और वसंतकुंच पहुंचकर प्रदर्शन भी किया. इस हंगामें में कई लोगों को चोट भी लगी है. जिनका ईलाज चल रहा है. हंगामे को देखते हुए यूनिवर्सिटी में बिजली और इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पूरी खबर पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link