हरियाणा में फंसे 105 मजदूरों की घर वापसी, सभी को क्वारंटीन कर की गई सैंपल जांच
Advertisement

हरियाणा में फंसे 105 मजदूरों की घर वापसी, सभी को क्वारंटीन कर की गई सैंपल जांच

आगरा इंतेजामिया ने एहतियातन सभी 105 मजदूरों को वापसी के बाद आगरा के बमरौली कटरा मौजूद कृष्णा पीजी कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा है. सभी मजदूरों की सैंपल जांच भी कराई गई है.

हरियाणा में फंसे 105 मजदूरों की घर वापसी, सभी को क्वारंटीन कर की गई सैंपल जांच

आगरा: कोरोना के कहर से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अलग अलग रियासत में फंसे हुए हैं. मरकज़ी हुकूमत और रियासती हुकूमत मिलकर मजदूरों की घर वापसी के लिए मशक्कत कर रही हैं. यूपी रियासत के सैंकड़ों मजदूर भी दूसरे रियासतों में फंसे हुए हैं. जिनको लाने लिए रियासती हुकूमत लगातार कोशिशों में जुटी है. इसी सिम्त में हरियाणा में मजदूरी कर रहे आगरा के 105 मजदूरों को वापस लाया गया है.

बताया जा रहा है कि आगरा इंतेजामिया ने एहतियातन सभी 105 मजदूरों को वापसी के बाद आगरा के बमरौली कटरा मौजूद कृष्णा पीजी कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा है. सभी मजदूरों की सैंपल जांच भी कराई गई है.

आपको बता दें कि आगरा इंतेजामिया इन मजदूरों को तनाव से दूर रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. इंतेजामिया की ओर से क्वारंटीन सेंटर में बकायदा टीवी लगवाए गए हैं. सभी मजदूरों को सेहतमंद रखने के लिए इनसे पीटी भी करवाई जा रही है साथ ही इनकी योगा क्लास भी जल्द शुरू करने की बात की जा रही है.

Watch Zee Salaam Live TV

 

 

Trending news