इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों काफी कमी आई. पुरानी मेहनत बेकार न जाए लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों काफी कमी आई. पुरानी मेहनत बेकार न जाए लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोना वायरस से पॉज़िटिव पाए गए और संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई.
यह भी पढ़ें: कलेक्टर ने सरे राह मारा शख्स को थप्पड़ और सड़क पर दे मारा मोबाईल, अब हुई ये कार्रवाई
केजरीवाल ने कहा, "मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी. इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा."
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है ब्लैक और व्हाइट फंगस: किन लोगों को है ज्यादा खतरा और कैसे करें इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की जरूरत इसलिए है कि इतनी मेहनत के बाद जो कामयाबी हासिल की है वह गंवा न दी जाए. उन्होंने कहा कि वह यह यकीनी करने के लिए टीका निर्माताओं से बात कर रहे हैं कि दिल्ली में टीके मौजूद हों और उनकी सरकार इसके लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार है.
ZEE SALAAM LIVE TV