सीएम ने बताया कि राज्य में 25 मई के आगे एक हफ्ते के लिए यानी 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिहार में कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमर ने ट्वीट कर के दी है. सीएम ने बताया कि राज्य में 25 मई के आगे एक हफ्ते के लिए यानी 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया,"कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई."
(2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना के मामलों में इजाफा, वायरस के नए वैरिएंट से मची हलचल
बता दें कि बिहार पहले दिल्ली व राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने भी कोरोना वायरस के मामलों में हो रही कमी के बावजूद लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है. ऐसे में तीसरी लहर से बचने के लिए बिहार सरकार ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.
ZEE SALAAM LIVE TV