8 साल की पोती ने दुकान से दादा का खैनी लाने से किया इंकार; कुल्हाड़ी से काट डाला !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1374937

8 साल की पोती ने दुकान से दादा का खैनी लाने से किया इंकार; कुल्हाड़ी से काट डाला !

Murder for Tobacco in Madhya Pradesh: यह मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक दूसरे मामले में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने अपने तीन साल के सौतेले बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

अलामती तस्वीर

गुनाः मध्य प्रदेश के गुना जिले (Madhya Pradesh, Guna) में एक शख्स ने पास की दुकान से तंबाकू (Tobacco) लाने से इनकार करने पर अपनी आठ वर्षीय पोती की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अफसर ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार को छतरपुरा गांव में हुई.
गुना के एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘आरोपी मुन्ना सहरिया (60) मृतक बालिका के अपने दादा का चचेरा भाई है. आरोपी के बार-बार कहने के बाद भी बालिका ने पास की दुकान से तंबाकू (Tobacco) लाने से इनकार कर दिया था. इस बात से वह इतना नाराज हो गया कि वहीं पास में रखी कुल्हारी उठाकर बालिका के सिर पर वार कर दिया. बच्ची की वहीं पर मौत हो गई.’’

हत्या कर चारे के ढेर में छुपा दी लाश 
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने घर से बाहर गए थे. जब वे लौटे तो बच्ची को घर में नहीं पाकर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस दल ने घर की तलाशी ली तो उन्हें बच्ची का शव जावनरों के चारे के ढेर में दबा मिला. बच्ची के माता-पिता ने बताया कि घटना के वक्त मुन्ना घर में अकेला था. आरोपी को बाद में गांव के बाहर एक जगह से पकड़ लिया गया है. एसपी ने कहा कि मुन्ना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है.

महिला ने सौतेले बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार 
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली कस्बे में एक महिला ने अपने साढ़े तीन साल के सौतेले बेटे की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अमितादेवी संजय जायसवाल (28) को गिरफ्तार किया है. घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब लड़के के पिता ने बेटे को घायलावस्था में पाया और उसे स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तिलक नगर पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेश सरदे ने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच की जा रही है.

ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news