मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पिछले साल कोरोना की चपेट में आई थीं और उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए उसकी खबर दी.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुारक ले ली है, क्योंकि पुरी तरह से #wereinthist! चलो बहादुरों, इस #WarAgainstVirus के खिलाफ जीत हासिल करें. आप भी जल्दी वैक्सीन लेना न भुलें. और हां मैं वैक्सीन लेने का अहल हूं. ' इंस्टाग्राम पर वह शेयर किए हुए फोटो में मास्क लगाए हुई नज़र आ रही हैं.'
ये भी पढे़ं: UP में तीसरी बार बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल
मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है
मलाइका की उम्र 47 साल है और 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने अमल शुरु हो गया है. इसी कड़ी में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली.
ग़ौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कोरोना का शिकार हो चुकी हैं. मलाइका पिछले साल कोरोना की चपेट में आई थीं और उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया था.
ये भी पढे़ं: मोहाली कोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, जारी किया ये आदेश
अमिताभ बच्चन भी लगवा चुके हैं टीका
एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. 78 वर्षिय अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए गुरुवार को उसकी जानकारी दी थी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'लगवा लिया, मैंने आज दोपहर में कोरोना वैक्सीन लगवा ली है... सब ठीक है.'
Zee Salam Live TV: