PM मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- सुपर फ्लॉप मीटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam903925

PM मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- सुपर फ्लॉप मीटिंग

पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'वज़ीरे आज़म इतने डरे हुए हैं कि वह सीएम की बात ही नहीं सुनना चाह रहे हैं.'

PM मोदी के साथ बैठक के बाद भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- सुपर फ्लॉप मीटिंग

नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हाई लेवल बैठक में पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार शामिल हुईं. मीटिंग के बाद ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सुपर फ्लॉप मीटिंग थी.

आज वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने को कोविड-19 मैनेजमेंट (Covid-19 Managment) को लेकर 10 रियासतों के 54 जिलों के आला अफसर (DM) से बात की. इस बैठक में रियासतों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलने पर पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भड़क गईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बैठक में हमारी बेइज़्ज़ती की गई.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं

हमें मीटिंग में बोलने नहीं दिया गया
मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'मीटिंग में सीएम को बुलाने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं बोलने दिया गया. किसी भी सीएम को बोलने नहीं दिया गया. कुछ डीएम को बोलने दिया गया, जो उनके पसंद के थे. यह कैजुअल सुपर फ्लॉप मीटिंग थी. सीएम बेइज़्ज़ती की गई. ऐसा लग रहा था कि सीएम केवल कठपुतली ही है. कभी भी मेडिसिन और वैक्सीन के बारे में नहीं पूछा है और बोल रहे हैं कि कोरोना कंट्रोल हो गया है.'

ये भी पढ़ें: छोटी सी बात के लिए रात को पति के मुंह पर बैठ गई 101Kg की पत्नी, दम घुटने से हुई मौत

 

उन्होंने आगे कहा, 'कुछ बीजेपी के जेरे इक्तदार रियसतों के डीएम को बोलने दिया गया, जो उनके पसंद के थे. यह एक कैजुअल मीटिंग थी और बैठक के दौरान कोरोना संकट, ब्लैक फंगस,  मेडिसिन या वैक्सीन के बारे में बात नहीं हुई. मैंने सोचा था कि मैं उनसे हमें कोरोना वैक्सीन देने की गुज़ारिश करुंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'वज़ीरे आज़म इतने डरे हुए हैं कि वह सीएम की बात ही नहीं सुनना चाह रहे हैं. फिर मुख्यमंत्रियों को क्यों बुलाया गया था?  यह एक कैजुअल मीटिंग थी.'

Zee Salam Live TV:

Trending news