Manipur Violence: मणिपुर में हालात गंभीर बने हुए हैं. हाल ही में ड्रोन और रॉकेट से हमले हुए हैं और भीड़ ने जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Manipur Violence: मणिपुर में लगातार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य पर सरकार पूरी तरह से कंट्रोल नहीं कर पा रही है. हाल ही में हुए रॉकेट हमले के बाद सरकार हिंसा को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बता दें, जब से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई है तब से 250 लोगों की जान जा चुकी है और 60 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. आइये जानते हैं क्या हैं मणीपुर के हालात?
1- हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों को 11 और 12 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला मणिपुर राज्य में चल रही हिंसा के बीच लिया गय है. जिस पर सरकार काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
2- मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट हमलों में काफी इजाफा हो गया है, जिसकी वजह से राज्य पुलिस ने इलाके में ड्रोन को रोकने वाले सिस्टम तैनात किए हैं.
3- पिछले हफ़्ते मणिपुर के जिरीबाम जिले में फिर से हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी. संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने राज्य की राजधानी इंफाल से 229 किलोमीटर दूर नुंगचप्पी गांव को निशाना बनाया था.
4- जिरीबाम में हाल ही में मीतेई और हमार नेताओं के बीच शांति पर बातचीत हुई थी, जिसमें सुरक्षा बल कमांडर भी शामिल थे. बैठक के दौरान, उन्होंने शांति की दिशा में काम करने के लिए संयुक्त रूप से अपनी जरूरत को दर्शाया था.
5- शुक्रवार शाम को इंफाल में 2nd और 7th मणिपुर राइफल्स के कैंपों से भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ब्लैंक राउंड फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोका.
6- पुलिस ने बताया कि सोमवार को थौबल जिले में एक बड़ी भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए और पुलिस पर गोलियां चलाईं.
7- केंद्र ने जातीय संघर्ष प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा ड्यूटी के लिए लगभग 2,000 कर्मियों वाली दो नई सीआरपीएफ बटालियनों की तैनाती का निर्देश दिया है. मणिपुर के पहाड़ी और घाटी दोनों ही जिलों में कुल 92 चेकपॉइंट बनाए गए हैं. अब तक पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में उल्लंघन के लिए 129 लोगों को हिरासत में लिया है.