Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास को किया आग के हवाले, भीड़ हुई बेकाबू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1738163

Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास को किया आग के हवाले, भीड़ हुई बेकाबू

Manipur Violence: मणिपुर में कई दिनों से जातीय हिंसा जारी है. हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. अब इस हिंसक भीड़ ने कैबिनेट मंत्री के सरकारी आवाज में आग लगा दी है.

Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास को किया आग के हवाले, भीड़ हुई बेकाबू

Manipur Violence: पश्चिम इंफाल जिले के लाम्फेल इलाके में मणिपुर की महिला मंत्री नेमचा किपगेन के आधिकारिक आवास में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि घटना के वक्त आवास के अंदर कोई नहीं था. दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. किपगेन कुकी समुदाय की नेता हैं.आग लगने की जिम्मेदारी अभी किसी समूह ने नहीं ली है.

115 लोगों की हुई मौत

मणिपुर के हिंसा में अभी तक अधिकारिक घोषणा के अनुसार 115 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 40 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. ये हिंसा दो समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर शुरु हुआ था. जिसके बाद रूक रूक कर हिंसा हो रही है. हिंसा को रोकने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों को हिंसा क्षेत्र में तैनात किया गया है. जिसके बदौलत हिंसा पर काबू पाया गया.

इसलिए शुरू हुई हींसा

ख्याल रहे कि मणिपुर में अनूसूचित जाति जनजाति (ST) का दर्जा देने की मेईती समुदाय की मांग के खिलाफ पहाड़ी आदिवासी समुदाय ने मार्च निकाला. इसके बाद 3 मई को झड़प हुई. मणिपुर में 53 फीसद आबादी मेइती समुदाय से है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news