क्या आपके पास तो नहीं है मारुती की ये गाड़ियां, तकनीकी खराबी को लेकर कंपनी ने इन मॉडल्स को किया रिकाॅल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam978750

क्या आपके पास तो नहीं है मारुती की ये गाड़ियां, तकनीकी खराबी को लेकर कंपनी ने इन मॉडल्स को किया रिकाॅल

मारुती सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने खराब मोटर जनरेटर बदलने के लिए सियाज, एर्टिगा, विटारा ब्रेज्जा, एस क्रॉस और एक्सएल6 के कुछ पेट्रोल मॉडल को वापस मंगाने का फैसला किया है.

Maruti Car

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने खराब मोटर जनरेटर बदलने के लिए सियाज, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 समेत अलग-अलग मॉडल की 1,81,754 कारों को वापस मंगाया है.मारुती सुजुकी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट कंपनी होने के नाते और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सियाज, एर्टिगा, विटारा ब्रेज्जा, एस क्रॉस और एक्सएल6 के कुछ पेट्रोल मॉडल को वापस मंगाने का फैसला किया है.

4 मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच बनी गाड़ियों में खराबी 
कंपनी ने कहा कि 4 मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच निर्मित मॉडलों की 1,81,754 इकाइयों में खराबी की जांच करने को लेकर यह निर्णय लिया गया है. संभावित सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए विश्व स्तर पर इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं. मारुती सुजुकी ने कहा, ‘‘ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने बिना कोई शुल्क लिए मोटर जेनरेटर पुर्जे की जांच/बदलने के लिए प्रभावित वाहनों को स्वेच्छा से वापस बुलाने का निर्णय लिया है.’’

गाड़ी ठीक किए जाने तक आप क्या करें ? 
वाहन विनिर्माता ने कहा कि प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को कंपनी की आधिकारिक कार्यशाला द्वारा संपर्क किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि पुर्जा बदलने का काम नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा, तब तक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे जलजमाव वाले क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें.

Zee Salaam Live Tv

Trending news