कार चलाना हो जाएगा और महंगा, यह कंपनी बढ़ाने जा रही कीमत
Advertisement

कार चलाना हो जाएगा और महंगा, यह कंपनी बढ़ाने जा रही कीमत

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, कई इनपुट लागतों की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर सीधा असर पड़ रहा है इसलिए, कंपनी के लिए ज्यादा लागतों का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कार की कीमत में इजाफा करने जा रही है. कंपनी 2022 के जनवरी में ही कार की कीमत में इजाफा करने का मन बना रही है. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कंपनी कार पर कितने रुपए का इजाफा कर रही है. 

कंपनी के मुताबिक कार बनाने में जो लागत आ रही है वह पहले से ज्यादा आ रही है. कंपनी को कार बेचने पर उतना मुफा नहीं हो रहा है जितना पहले होता था. इसकी सबसे बड़ी बजह यह है कि कंपनी में लगने वाले पुर्जों की कीमत में भी इजाफा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले 15 दिसंबर से मेट्रो और बसों में यात्रा नहीं कर पाएंगे?

कंपनी ने बताया है कि इससे उसकी इनपुट लागत में इजाफे के प्रभाव को कम किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि कीमत में इजाफा अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग होगा. 

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, कई इनपुट लागतों की वजह से कंपनी के वाहनों की लागत पर सीधा असर पड़ रहा है इसलिए, कंपनी के लिए ज्यादा लागतों का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.’’ 

Zee Salaam Live TV: 

Trending news