जमातियों की हिमायत में आया मौलाना अली कादरी कहा,TV चैनल पर इज्ज़त से लो मौलाना साद का नाम
Advertisement

जमातियों की हिमायत में आया मौलाना अली कादरी कहा,TV चैनल पर इज्ज़त से लो मौलाना साद का नाम

मौलाना अली कादरी ने मीडिया को दी धमकी कहा रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा

जमातियों की हिमायत में आया मौलाना अली कादरी कहा,TV चैनल पर इज्ज़त से लो मौलाना साद का नाम

नई दिल्ली : कोरोना फैलाने में अहम रोल रखने वाले तबलीगी जमात ने अब मीडिया को धमकी देने शुरू कर दी है.तबलीगी जमात की सच्चाई को सोसाइटी में सामने लाने की बात मौलाना अली क़ादरी को पसंद नहीं आई.और मीडिया को ख़बर दिखाने की बात को साजिश करार दे दिया. तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मौलाना अली क़ादरी ने हिंदुस्तानी मीडिया को धमकी दी है कि जमात के खिलाफ साजिश बंद कर दो.

मौलाना अली कादरी ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा कि जमात के खिलाफ साजिश बंद नहीं हुई तो TV रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. अली कादरी ने कहा कि TV चैनल पर मौलाना साद का नाम इज्जत से लो, मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बंद करो.बता दें तबलीगी जमात के अमीर मौलाना साद ने मरकज़ में प्रोग्राम का इनेकाद किया था. 

आपको बता दें कि तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब उसकी खोज में जुटी है. उसकी खोज में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट तैयार करके नोटिस बनाकर मौलाना साद के घर पर भेजा है. जिसमें जानकारी मांगी गई है कि किस तरह इस मरकज में लोग आ रहे थे. जनवरी से लेकर अब तक कितने लोग आए हैं. किस तरह से मरकज का आयोजन होता था.

क्राइम ब्रांच के इन सवालों का जवाब देने के लिए मौलाना साद खुद बाहर नहीं आया और अपने गुर्गों से पैग़ाम भिजवाया है और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है और जब मरकज खुलेगा तब वो सवालों के जवाब देगा. हालांकि क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश दिल्ली से मेरठ और मुजफ्फरनगर तक कर रही है. उसके खिलाफ 26 गंभीर सवालों का जो नोटिस जारी किया गया है क्या हैं क्राइम ब्रांच के सवाल जानिए..

Watch Zee Salaam Live TV

 

क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 1

 1 जनवरी 2019 से अब तक हुए मरकज में कितने लोग शामिल हुए ?

क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 2
मरकज की जगह का पूरा नक्शा और साइट प्लान क्या है ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 3
मरकज में अगर CCTV हैं तो कहां-कहां कैमरे लगे हैं ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 4
मरकज के लिए प्रशासन की अनुमति थी तो उसके सबूत क्या हैं ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 5
मरकज में हुए कार्यक्रम का ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कहां है ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 6
12 मार्च के बाद मरकज में विदेशी समेत शामिल सभी लोगों के नाम, पते ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 7
12 मार्च के बाद मरकज में शामिल सभी लोगों के रजिस्टर कहां है ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 8
मरकज में शामिल कोई व्यक्ति बीमार हुआ था तो उसकी डिटेल ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 9
12 मार्च के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 10
लॉकडाउन के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 11
12 मार्च के बाद मरकज से अस्पताल जाने वालों की लिस्ट कहां है ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 12
12 मार्च के बाद क्वारंटीन के लिए मस्जिद या गेस्ट हाउस कौन लोग भेजे गए ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 13
मरकज में शामिल जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पूरी जानकारी ?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 14
मरकज के किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी हुआ तो उसकी डिटेल क्या?
 
क्राइम ब्रांच का मौलाना साद से सवाल नंबर - 15

12 मार्च के बाद मरकज में सिविक एजेंसियों के किन अफसरों ने कब-कब दौरा किया ?

Trending news