साफ तौर पर तस्वीर के साथ लिखा शीर्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ‘मोदी’ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का ‘शाह’ लेकर बनाया गया है. यह होर्डिंग बनर्जी के कालीघाट स्थित रिहाइश के नजदीक लगा है.
Trending Photos
कोलकाता: कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के एक वर्ग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की कई तस्वीरों को लेकर एक बोर्ड लगाया है और उस पर बंगाली में ‘मोदीशाहसुर मर्दिनी’ लिखा है. देवी दुर्गा को पौराणिक कथा के मुताबिक महिषासुर नाम के दैत्य का वध करने के लिए महिषासुर मर्दिनी कहा जाता है. प्रत्यक्ष तौर पर तस्वीर के साथ लिखा शीर्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ‘मोदी’ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का ‘शाह’ लेकर बनाया गया है. यह होर्डिंग बनर्जी के कालीघाट स्थित रिहाइश के नजदीक लगा है और भाजपा की प्रदेश इकाई ने इसे दुरूसाहसी बताया है.
तृणमूल कांग्रेस ने दी सफाई
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भवानीपुर उपचुनाव में पार्टी सुप्रीमो की जीत के बाद इसे पार्टी ने नहीं बल्कि कुछ ‘अति उत्साहित’ समर्थकों ने लगाया था. होर्डिंग के एक हिस्से पर ‘वॉर्ड संख्या, 83 तृणमूल महिला कंग्रेस’ लिखा है. इससे यह संकेत मिलता है कि कोलकाता नगर निगम में उस वॉर्ड की तृणमूल कांग्रेस महिला मोर्चे ने बनर्जी को एक ऐसे नेता के तौर पर दिखाया है, जो मोदी और शाह को हरा सकती हैं.
भाजपा ने इसे बताया टीएमसी का दुस्साहस
बनर्जी का समर्थन करनेवाला एक फेसबुक समूह ‘ममता बनर्जी- द लीडर’ होर्डिंग के राजनीतिक संदेश को एक और कदम आगे ले गया और उसने लिखा ‘मोदीशाहसुर मर्दिनी’ और अब ‘मोदी मुक्त भारत’. राज्य के भाजपा प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने बताया कि होर्डिंग ‘दुस्साहस’ और तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी ने होर्डिंग नहीं लगाई लेकिन यह ईंधन की बढ़ती कीमतों और सार्वजनिक उपक्रमों के बंद होने और बेरोजगारी को लेकर लोगों के गुस्से को दर्शाता है.
Zee Salaam Live Tv