अरब ममलाकि में रमज़ान का आग़ाज़ हो गया है. वहां पर आज से ही तरावीह का अहतिमाम किया गया और जुमा को पहला रोज़ा रखा जाएगा.
Trending Photos
शोएब रज़ा/नई दिल्ली: अरब ममलाकि में रमज़ान का आग़ाज़ हो गया है. वहां पर आज से ही तरावीह का अहतिमाम किया गया और जुमा को पहला रोज़ा रखा जाएगा. इन में क़तर, मिस्र, इंडोनेशिया, लिबनान, मोरक्को, सीरिया वगैरा ममालिक शामिल हैं.
इसके अलावा हिंदुस्तान में केरल और कर्नाटक में भी सऊदी अरब के हिसाब से रमज़ान का आगाज़ किया जाता है इसलिए वहां भी आज पहली तरावीह का अहितमाम किया गया और वहां भी पहला रोज़ा जुमा को रखा जाएगा. वहीं हिंदुस्तान के बाकी हिस्सों में जुमा को चांद देखा जाएगा और चांद होने की सूरत में सनीचर को पहला रोज़ा रखा जाएगा.
Month of Ramzan to be observed from tomorrow in Kerala. The moon was sighted at Kappad in Kozhikode.
— ANI (@ANI) April 23, 2020
बता दें कि हिंदुस्तान समेत तमाम दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. इसको देखते हुए हिंदुस्तानी हुकूमत, दारुल उलूम देवबंद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद समेत कई दीगर बड़ी मुस्लित तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुसलमानों से अपील की है कि है वो अपने घरों में रहकर ही नमाज़ें और तरावीह और दीगर इबादात का अहतिमाम करें.
Zee Salaam Live TV