अरब ममालिक में माहे रमज़ान का हुआ आग़ाज़, आज पढ़ी गई पहली तरावीह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam671741

अरब ममालिक में माहे रमज़ान का हुआ आग़ाज़, आज पढ़ी गई पहली तरावीह

अरब ममलाकि में रमज़ान का आग़ाज़ हो गया है. वहां पर आज से ही तरावीह का अहतिमाम किया गया और जुमा को पहला रोज़ा रखा जाएगा.

(फाइल फोटो)

शोएब रज़ा/नई दिल्ली: अरब ममलाकि में रमज़ान का आग़ाज़ हो गया है. वहां पर आज से ही तरावीह का अहतिमाम किया गया और जुमा को पहला रोज़ा रखा जाएगा. इन में क़तर, मिस्र, इंडोनेशिया, लिबनान, मोरक्को, सीरिया वगैरा ममालिक शामिल हैं.

इसके अलावा हिंदुस्तान में केरल और कर्नाटक में भी सऊदी अरब के हिसाब से रमज़ान का आगाज़ किया जाता है इसलिए वहां भी आज पहली तरावीह का अहितमाम किया गया और वहां भी पहला रोज़ा जुमा को रखा जाएगा. वहीं हिंदुस्तान के बाकी हिस्सों में जुमा को चांद देखा जाएगा और चांद होने की सूरत में सनीचर को पहला रोज़ा रखा जाएगा.

बता दें कि हिंदुस्तान समेत तमाम दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. इसको देखते हुए हिंदुस्तानी हुकूमत, दारुल उलूम देवबंद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद समेत कई दीगर बड़ी मुस्लित तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुसलमानों से अपील की है कि है वो अपने घरों में रहकर ही नमाज़ें और तरावीह और दीगर इबादात का अहतिमाम करें.

Zee Salaam Live TV

Trending news