LPG Cylinder Price: 1 महीने में 2 बार बढ़े सिलेंडर के दाम, दिल्ली में पहुंची 1,802 रुपये कीमत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2496390

LPG Cylinder Price: 1 महीने में 2 बार बढ़े सिलेंडर के दाम, दिल्ली में पहुंची 1,802 रुपये कीमत

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दामों में फिर से इजाफा कर दिया गया है. 1 महीने में यह दूसरी बार है जब सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

LPG Cylinder Price: 1 महीने में 2 बार बढ़े सिलेंडर के दाम, दिल्ली में पहुंची 1,802 रुपये कीमत

LPG Cylinder Price: तेल विपणन कंपनियों द्वारा मूल्य वृद्धि की घोषणा के बाद शुक्रवार को मेट्रो शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. यह कुछ ही हफ्तों में दूसरी बार है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं.

दिल्ली में कितना मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 नवंबर से 62 रुपये बढ़ गई है, जिससे खुदरा कीमत 1,802 रुपये हो गई है, जो पहले 1,740 रुपये थी. नई कीमतें आज से लागू की गई हैं.

1 महीने में दो बार बढ़ी कीमतें

1 अक्टूबर को तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत भी 48.50 रुपये बढ़ा दी थी, जिससे दिल्ली में खुदरा कीमत 1,740 रुपये हो गई थी. सितंबर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे खुदरा कीमत 1,691.50 रुपये हो गई थी. अगस्त में भी तेल कंपनियों ने 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, तब सिलेंडर की कीमत 1,652.50 रुपये थी.

दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. ताजा बढ़ोतरी के साथ, मुंबई में खुदरा मूल्य अब 1,754.50 रुपये, चेन्नई में 1,964.50 रुपये और कोलकाता में 1,911.50 रुपये हो गया है.

Trending news