LNJP को गौतम गंभीर ने दीं 1000 PPE किट्स, केजरीवाल से बोले अब आपकी बारी
Advertisement

LNJP को गौतम गंभीर ने दीं 1000 PPE किट्स, केजरीवाल से बोले अब आपकी बारी

डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सिक्योरिटी को लेकर मश्रिक़ी दिल्ली से एमपी गौतम गंभीर ने एलएनजेपी हॉस्पिटल को 1000 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट किट्स भिजवाईं

LNJP को गौतम गंभीर ने दीं 1000 PPE किट्स, केजरीवाल से बोले अब आपकी बारी

नई दिल्ली : हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के केस में इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस से मुतास्सिरीन की तादद 903 हो गई है जिसमें से 183 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के मश्रिक़ी इलाके से एमपी गौतम गंभीर ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 PPE किट भेजी.उन्होंने कहा कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए गए शेल्टर होम में भी सफाई का ध्यान रखा जा रहा है ताकि यहां भी और ज्यादा लोगों के COVID-19 टेस्ट किए जाने चाहिए। 

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही गंभीर ने वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी दिल्ली की आवाम से किया वादा निभाने की बात कही है. उन्होंने कहा 'मैंने अपना वादा निभाया. LNJP हॉस्पिटल के लिए 1000 PPE किट्स मुहैया करा दी गईं हैं. अरविंद केजरीवाल आपने दिल्ली की आवाम से जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा करने का समय आपका है. और इक्युपमेंट भी मिल सकते हैं. मुझे जगह और डिटेल बताइए.'

बता दें कि गौतम गंभीर ने पहले भी कोरोना वायरस की इस लड़ाई में अपनी दो साल की सैलेरी और एक करोड़ की राशि दान कर चुके हैं.गौतम गंभीर ने कहा था कि हमें इस बारे में सोचना चाहिए की हम मुल्क के लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने लिखा कि ''हर कोई यह पूछता है कि मुल्क ने हमारे लिए क्या किया है. लेकिन रियल सवाल तो यह है कि हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि हम मुल्क के लिए क्या कर सकते हैं." 

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news