भारत में क्यों ट्रेंड करने लगा "मुस्लिम पीएम"? शशि थरूर को भी किया जा रहा जम कर ट्रोल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1409815

भारत में क्यों ट्रेंड करने लगा "मुस्लिम पीएम"? शशि थरूर को भी किया जा रहा जम कर ट्रोल

Muslim PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर भारत में ट्विटर पर 'मुस्लिम पीएम' ट्रेंड करने लगा है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ और कांग्रेस नेता शशि थरूर को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?

भारत में क्यों ट्रेंड करने लगा "मुस्लिम पीएम"? शशि थरूर को भी किया जा रहा जम कर ट्रोल

Muslim PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने जा रहे हैं. महज 42 साल की उम्र में वह यह पद संभालेंगे. उनके पीएम बनने की खुशी भारत के लोगों को सबसे ज्यादा है. ऋषि सुनक को लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. इस दरमियान सोशल मीडिया पर "मुस्लिम पीएम" ट्रेंड कर रहा है. लोग शशि थरूर को भी ट्रोल कर रहे हैं.

अल्पसंख्यक को लेकर जॉर्ज ओसबोर्न का ट्वीट वायरल

दरअसल ब्रिटिश संग्राहलय के अध्यक्ष जॉर्ज ओसबोर्न ने एक ट्रीट किया. उन्होंने लिखा कि "दिन के अंत तक ऋषि सुनक प्रधानमंत्री होंगे. कुछ सोचते हैं, मेरी तरह, वह हमारी समस्याओं का समाधान है, दूसरों को लगता है कि वह समस्याओं का हिस्सा हैं. लेकिन आपकी राजनीति जो भी हो, आइए हम सभी ब्रिटिश एशियाई के PM बनने का जश्न मनाएं और अपने देश पर गर्व करें, जहां ऐसा हो सकता है."

शशि थरूर के ट्वीट से विवाद

जॉर्ज ओसबोर्न के इस ट्वीट को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रीट्वीट किया और लिखा कि "अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेनियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है. हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मनाते हैं. आइए ईमानदारी से पूछें; क्या यह यहां हो सकता है?"

यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर ससुर का आया रिएक्शन, क्या बोले बेंगलुरु के लोग?

शशि थरूर को किया जा रहा ट्रोल

शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और ट्विटर पर "मुस्लिम पीएम" ट्रेंड करने लगा. कई यूजर शरूर के सपोर्ट में आए तो कई यूजर उनके विरोध में. एक यूजर ने लिखा कि "दो कार्यकाल के लिए सिख पीएम, मुस्लिम राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला राष्ट्रपति. कई ऐसे उदाहरण हैं. हम इसके बारे में अधिक हो-हल्ला नहीं करते, क्योंकि हम ब्रिटिश के विपरित नस्लवादी नहीं हैं. बेशक उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है."

शशि थरूर के सपोर्ट में ट्वीट

एक और यूजर ने लिखा कि "एक हिंदू 75% ईसाई आबादी के साथ ब्रिटिश साम्राज्य का पीएम बन सकता है, एक हिंदू 80% ईसाई आबादी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका का उपराष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन भारत सिर्फ 20% मुस्लिम आबादी वाला देश, उनके शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की गारंटी नहीं दे सकता है."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news